Rewa News: रीवा के एक खेत में भड़की आग, आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर खाक
चोरहटा थाना क्षेत्र का मामला, फायर बिग्रेड ने बुझाया

रीवा। किसान के खेत में अचानक आग लगने से उसकी पूरी फसल जल गई। आग दोपहर लगी थी और फैलने लगी। कई किसानों के खेतों की फसल आग की चपेट में आ गई जिससे पूरी फसल तबाह हो गई। हल्ला-गुहार सुनकर आग बुझाने आसपास के लोग दौड़े। बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को बुझाया। आग लगने के सटीक कारण अभी सामने आए नहीं है।
बताया गया है कि आग लगने से किसान के खेत में खड़ी फसल खाक हो गई। ग्राम रहट टिकुरा टोला के किसानों के खेतों में दोपहर यह हादसा हुआ था। आग अचानक खेत में खड़ी फसल में लगी जिसके उपरांत दोपहर हवा की वजह से फैलने लगी। आधा दर्जन किसानों के खेतों तक में फैल गई और उनकी मेहनत आग की लपटों से घिर गई।
हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन दोपहर वे आग बुझाने में नाकाम रहे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर कंट्रोल रुम से फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। आग से भागीरथी साकेत, हीरालाल, श्यामलाल, रामप्रताप सिंह, भैयालाल तिवारी रहट टिकुरा टोला की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
खेत में आग किन कारणों की वजह से लगी है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी थी जिसकी वजह से आग लग गई। किसानों ने घटना की रिपोर्ट थाने में लिखाई है जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
गर्मी में बढ़ जाती हैं घटनाएं
किसानों के खेतों में हर साल आगजनी की कई घटनाएं होती है। कभी लापरवाही तो कभी दुर्भावनावश खेत की फसल को आग के हवाले कर दिया जाता है। हर साल सैकड़ों किसान आग की वजह से तबाह हो जाते है। कई बार तो खलिहान में फसल ले जाते समय ढीले तारों की वजह से आग लग जाती है। किसान साल भर मेहनत करके फसल तैयार करता है और एक चिंगारी से उसकी पूरी फसल बर्बाद हो जाती है।