Rewa News: रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर की दुकान में लगी आग, सामान जला
सिविल लाइन थाने की पुलिस स्पॉट में पहुंची, पचास हजार का नुकसान

रीवा। बीती रात ट्रांसपोर्ट नगर की एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। पीड़ित के होटल का पूरा सामान आग में जल गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाया। आग में उसका सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
बताया गया है कि आग से जलकर एक व्यक्ति का होटल जल गया। बाल्मीक प्रसाद कुशवाहा की ट्रांसपोर्ट नगर मे चाय नाश्ते की होटल थी जिसको वे संचालित करते थे। बीती रात वे दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात कारणों की वजह से उनके होटल में आग लग गई। आग लगने से उनके होटल में रखा पूरा सामान जल गया। आसपास के लोगो ने होटल में आग देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
बताया गया है कि तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलवाकर आग को बुझाया। उनके होटल का पूरा सामान राख बन चुका था। फरियादी ने आज थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।