Rewa News: रीवा में संकुल प्राचार्य के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर, एसपी को ज्ञापन

जवा में संकुल प्राचार्य के डंडे से मारने का वीडियो हुआ था वायरल

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस संकुल प्राचार्य ने नशे की हालत में स्कूल आये हेड मास्टर को डंडे पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद लोग संकुल प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगे जिस पर पुलिस ने उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि संकुल प्राचार्य के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम हुआ है। सितलहा विद्यालय के हेडमास्टर नशे की हालत में स्कूल आये थे जिनका वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद हेडमास्टर को सस्पेेंड कर दिया गया था। इसके बाद संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी का एक वीडियो आ गया जिसमें वे हेडमास्टर को डंडे से पीटते हुए नजर आ रहे है। वीडियो जब लोगों के सामने आ गया तो वे विरोध पर उतर आये। 


बताया गया है कि आज जवा से काफ संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये उन्होंने संकुल प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाइ हेतु ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि संकुल प्राचार्य का यह कृत्य उचित नहीं था। उन्होंने हेडमास्टर को डंडे से पीटा है जिससे उनके पैर में चोट आई थी। वे नशे की हालत में स्कूल आये थे जिस पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी थी। फिर इस तरह से हेडमास्टर को पीटना गलत है। उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाये अन्यथा आंदोलन किया जायेगा।


पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
लोगों द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन दिये जाने के उपरांत पुलिस टीम सक्रिय हुई और उसने संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी के विरुद्ध मारपीट सहित एसटीएससी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम किया है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। जांच के उपरांत पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।


इनका कहना है-
जवा में एक हेडमास्टर के साथ संकुल प्राचार्य के मारपीट करने का वीडियो आया था। वे डंडे से हेडमास्टर के साथ मारपीट कर रहे थे जिस पर आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है। जांच उपरांत प्रकरण में आगे कार्रवाई की जायेगी।
- अनिल सोनकर, एएसपी रीवा