Rewa News: रीवा में नहर का पानी न मिलने से नाराज किसानों ने लगाया जाम, महाकुम्भ यात्रियों के वाहन फंसे
लालगांव रोड पर देवास के पास किसानों ने किया चक्का जाम, अधिकारी पहुंचे

रीवा। नहर का पानी न मिलने से गुस्साए किसानों ने आज सड़क में चक्का जाम कर दिया जिसकी वजह से कई किमी तक वाहनों की कतार लग गई थी। इस समय महाकुम्भ यात्रियों के वाहन गुजर रहे है जिसकी वजह से कई किमी तक लंबा जाम लगा हुआ था। सूचना पर आनन-फानन में अधिकारी पहुंच गए जिन्होंने तत्काल जाम को खोलवाया।
बताया गया है कि किसानों ने नहर के पानी के लिए आज चक्का जाम कर दिया। लालगांव रोड में देवास के पास किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गए जिसकी वजह से वाहनों के पहिये रुक गए। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी स्पॉट में पहुंच गई।
आसपास के कई गांवों के किसान सड़क पर बैठे हुए थे जो नहर के पानी की डिमांड कर रहे थे। नहर में पानी पर्याप्त नहीं दिया जाता है जिससे कई गांवों में किसान अपनी फसल को सींच नहीं पा रहे है और उसकी वजह से उनकी फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है।
बताया गया है कि किसानों ने कई बार अधिकारियों को यह समस्या बताई है लेकिन अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनने की जेहमत नहीं उठाई जिसकी वजह से नाराज किसानों ने आज चक्का जाम कर दिया। जाम की वजह से दो घंटे से भी अधिक समय तक जाम लगा हुआ था और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया जिसके उपरांत आवागमन बहाल हो पाया।
किसानों का कहना था कि नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से पानी आधे रास्ते तक हीं आता है। वहां किसानों द्वारा मोटर पंप लगाकर खेतों की सिंचाई कर ली जाती है जिसकी वजह से हमे पानी नहीं मिल पाता है। कई बार हमने इस समस्या के लिए अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया है लेकिन हमारी समस्या को दूर करने का अधिकारियों ने प्रयास नहीं किया जिसकी वजह से हमारी फसल सूख रही है।