Rewa News: खड़े ट्रक से टकराई DSP समरजीत सिंह की स्कॉर्पियो, हालत गंभीर

गुड मॉर्निंग डिजिटल। रीवा। जिले के नेशनल हाईवे-30 में रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में त्योंथर एसडीओपी रहे समरजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में वाहन से सवार होकर समरजीत सिंह सोहागी की ओर जा
 | 
Rewa News: खड़े ट्रक से टकराई DSP समरजीत सिंह की स्कॉर्पियो, हालत गंभीर

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
रीवा। जिले के नेशनल हाईवे-30 में रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में त्योंथर एसडीओपी रहे समरजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में वाहन से सवार होकर समरजीत सिंह सोहागी की ओर जा रहे। इसी दौरा गढ़ थाना अंतर्गत धाराबीघा ओवरब्रिज पर पहुंचते ही। उनका वाहन सामने खड़े ट्रक में से जा भिड़ा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत डायल 100 को सूचना दी गई।

घटनास्थल पर पहंची गढ़ पुलिस के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से घायल एसडीओपी गंगेव सीएचसी भेजवाया है। इधर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल, मनगवां एसडीओपी केएस द्विवेदी सहित क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी गंगेव पहुंच गए। जिसमें गढ़ टीआई, मनगवां टीआई जेपी पटेल, चाकघाट टीआई अभिषेक पटेल, सोहागी टीआई ओपी तिवारी शामिल रहे। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा एसजीएमएच रेफर कर दिया है। बता दें कि डीएसपी समरजीत सिंह को हाल ही में त्योंथर एसडीओपी के पद से स्थानांतरित कर एसएएफ नवमीं बटालियन रीवा में पदस्थ किया गया था।

खुद ही चला रहे थे वाहन
बताया जा रहा है कि रविवार को एसडीओपी समरजीत सिंह अपने निजी स्कॉर्पियो वाहन को खुद चलाते हुए रीवा-प्रयागराज मार्ग से त्योंथर क्षेत्र जा रहे थे। गढ़ थाना अंतर्गत धाराबीघा ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही शाम 6 से 7 बजे के मध्य इंडिकेटर बंद कर खड़े ट्रक में पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक ने अचानक गति धीरे कर ली जिससे तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर भिड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खुल गया था एयरबैग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भीषण सड़क हादसे में डीएसपी समरजीत सिंह के सिर और मुंह में गंभीर चोंट आई है। गनीमत रही कि भिडंत होते ही वाहन का एयरबैग खुल गया था। नहीं तो औैर बड़ा हादसा हो सकता था। चर्चा है कि शुरुआत में मुंह से खून नहीं बंद हो रहा था। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों से मार्गदर्शन लेते हुए गंगेव से रीवा पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।