Rewa News: लापरवाह हैं डॉ. संजीव शुक्ला, प्रतिभा पाण्डेय, आशुतोष सिंह, रमाशंकर सिंह, योगेन्द्र राज और कमलेश्वर सिंह!
रीवा के आधा दर्जन अधिकारियों को कलेक्टर की शोकाज नोटिस के बाद मचा हड़कंप
सीएमएचओ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, जिला योजना अन्वेषक, जिला संयोजक अजाक, प्रभारी श्रम पदाधिकारी को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही का भुगतना पड़ा खामियाजा
रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है। विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समुचित निराकरण न करने तथा 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण में ध्यान न देने पर कार्यवाही की गई है।
समय पर आवेदन में कार्यवाही न करने से विभाग लगातार सी और डी रैंकिंग में हैं। कारण बताओ नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इनको दिया गया नोटिस
कलेक्टर ने जारी अलग-अलग सूचना पत्रों से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, प्रभारी श्रम पदाधिकारी आशुतोष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण योगेन्द्र राज, जिला योजना अन्वेषक रमाशंकर सिंह तथा जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कमलेश्वर सिंह को नोटिस दिया है।
तीन अन्य अधिकारियों को भी थमाया नोटिस
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने पर तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने तहसीलदार जवा राजेन्द्र शुक्ला को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी न करने तथा नायब तहसीलदार मनिकवार शारदा प्रसाद प्रजापति को निवास प्रमाण पत्र समय में जारी न करने पर नोटिस दिया है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा राहुल पाण्डेय को विवाह पंजीयन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने सहित सात आवेदनों के लंबित रहने पर नोटिस दिया है।