Rewa News: रीवा की डॉ. निवेदिता द्विवेदी को एमपी के राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा से विश्वविद्यालय स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान

रीवा। पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा से बी व्ही एस सी ,एससी एंड एच की डिग्री उच्च अंकों से प्राप्त करने पर डॉक्टर निवेदिता द्विवेदी को प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय स्तर पर पहला स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।
हाल ही में पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था जिसमें रीवा की डॉक्टर निवेदिता द्विवेदी ने जिले को गौरवान्वित किया है। डॉ निवेदिता अब बरेली की आईवीआरआई से एमबीएससी की पढ़ाई करेंगी।
गौरतलब है की डॉक्टर निवेदिता द्विवेदी शहर के बड़ी पुल पुष्पराज नगर निवासी अधिवक्ता बाल्मिक द्विवेदी व शिक्षिका जागृति द्विवेदी की पुत्री हैं आपके बड़े भाई एनसी एल सिंगरौली में उप प्रबंधक के रूप में पदस्थ है। डॉक्टर निवेदिता की इस उपलब्धि पर पंडित रूप नारायण मिश्रा, एसएन त्रिपाठी, राहुल तिवारी, अविनाश तिवारी, संजय मिश्रा, अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी राजू, नरेंद्र तिवारी, उमेश सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।