Rewa News: रीवा पुलिस लाइन में दिशा लर्निंग सेंटर ने शुरू किया ब्राइटर माइंड्स प्रशिक्षण

पुलिस परिवार के बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस लाइन में दिशा लर्निंग सेंटर ने ब्राइटर माइंड्स प्रशिक्षण शुरू किया। इसमें पुलिस परिवार के बच्चे शामिल हो रहे है जिन को अलग-अलग विधाओं की जानकारी दी जा रही है। बच्चों के दिमाग को डेवलप करने के लिए और सकारात्मक उर्जा का संचार करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 


बच्चों की आंख में पट्टी बांधकर उनको रंग पहचानने की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा बुक रीडिंग, किसी कागज में लिखे शब्द को भी वे पढ़ सकते है। बच्चों को यह प्रशिक्षण काफी रास आ रहा हे और कई बच्चे इसमें शामिल हो रहे है। 


बताया गया है कि बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए पुलिस विभाग ने यह पहली है जिसमें बच्चों के विकास को ध्यान में रखकर गतिविधियां संचालित की जा रही है। सात आठ बच्चों ने अंाख पट्टी बांधकर सही अंक पढ़े थे। प्रशिक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा व निरीक्षक गजेन्द्र धाकड़, आरक्षक धमेन्द्र ने पूरी कुशलता से बच्चों को प्रशिक्षण दिया है।