Rewa News: रीवा में डिप्टी सीएम ने फिर दिया अल्टीमेटम- ढेकहा तिराहा से करहिया मंडी तक सड़क निर्माण शीघ्र पूर्ण करें
उप मुख्यमंत्री ने शहर के विकास कार्यों की समीक्षा की; मल्टी लेवल पार्किंग, महिला हाट, मलकपुर तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों पर हुआ मंथन

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा में शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों के साथ ही आगामी समय में पुर्नधनत्वीकरण योजना से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में शहर में बनायी जाने वाली मल्टी लेवल पार्किंग, कोठी कम्पाउंड में महिला हाट निर्माण, जनपद पंचायत कार्यालय निर्माण, इंजीनियरिंग कालेज में क्वार्टस निर्माण, तथा मनगवां के मलकपुर तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य की कार्ययोजना की जानकारी उप मुख्यमंत्री ने ली।
उन्होंने ढेकहा तिराहा से करहिया मंडी सड़क निर्माण, एसडीएम कार्यालय तथा सर्किट हाउस एवं पीडब्लूडी भवन निर्माण सहित निर्माणाधीन समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनणडे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री अनुज सिंह, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।