Rewa News: रीवा में MP के उप मुख्यमंत्री बोले- विकृतियों से समाज को बचाना आवश्यक

रामकृष्ण सेवा संस्थान रीवा के वार्षिक समारोह में राजेन्द्र शुक्ल ने कहा- पीडि़त मानवता की सेवा तथा दीन दुखियों का सहारा बना संस्थान 

 | 
rajendra shukla

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रामकृष्ण सेवा संस्थान, रीवा पीडि़त मानवता की सेवा तथा दीन दुखियों का सहारा बना है । ऐसे संस्थानों से जुड़कर मानवीय गुण जैसे करूणा, दया एवं परोपकार के भाव विकसित होते हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि  ऐसे संस्थानों से जुड़े और भारत को विश्वगुरू बनाने में अपना योगदान दें।  

रामकृष्ण सेवा संस्थान रीवा में वार्षिक समारोह कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के गौरव तथा यहाँ की संस्कृति व सनातन परंपरा को विश्वपटल पर प्रदर्शित किया था। स्वामी जी की भारत के विश्वगुरू बनने की भविष्यवाणी अब साकार होती दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगतिशील राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है और आने वाले समय में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।  

सभी रहें नशे से दूर

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म व जाति के नाम पर देश को तोडऩे वाली ताकतों से सावधान रहें। विकृतियों से समाज को बचाएं। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि समृद्धि तो आए मगर विकृति न आए। इसके लिए ऐसे संस्थान ध्यान, आध्यात्म व अपनी संस्कृति की ओर ले जाने में सहायक होते हैं। उन्होंने नशा से दूर रहने के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर स्वामी गुणदानंद, स्वामी राघवेन्द्रानंद, स्वामी मंगलप्रदानंद तथा स्वामी पररूपानंद ने भी आशिर्वचन दिया। स्वामी आत्म श्रद्धानंद एवं स्वामी निर्विकल्पानंद महाराज ने रामकृष्ण संस्थान रीवा के सेवा कार्यों की प्रसंशा की। संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन प्राफेसर एनपी पाठक ने दिया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, प्रोफेसर पीके सरकार, सुरेन्द्रमणि त्रिपाठी, सुभाष श्रीवास्तव, डॉ पीके लखटकिया, सुब्रातमणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में संस्थान से जुड़े प्रबुद्धजन, समाजसेवी उपस्थित रहे। इस दौरान गरीबजनों को वस्त्र वितरण भी किया गया।