Rewa News: रीवा में युवक पर जानलेवा हमला, मरा हुआ छोड़कर भागा आरोपी
सेमरिया थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, आरोपी की तलाश जारी
रीवा। बीती रात एक युवक के साथ आरोपी ने पुरानी रजिश पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने उसकी बेदम पिटाई की और उसे मरा हुआ छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। घर वालों को पता चला तो वे युवक को जख्मी हालत में थाने लेकर आये और आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया है कि युवक पर उसके गांव के ही आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया।
ग्राम बरहा थाना सेमरिया में रहने वाला राजेश कोल बीती रात दुकान में सामान लेने गया था। उसको आरोपी राजबहोर कोल मिल गया जिसने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। डंडे से उसकी बेदम पिटाई की। जब वह अचेत हो गया तो उसे मरा हुआ समझकर आरोपी भागने में कामयाब हो गया। घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो वे स्पाट में पहुंच गए। युवक जख्मी हालत में पड़ा हुआ था जिसको आनन-फानन में थाने लेकर आये।
बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। सेमरिया अस्पताल से उसको इलाज हेतु एसजीएमएच भजा गया है।
उसकी पत्नी अर्चना कोल ने बताया कि आरोपी रात में घर के पास गाली-गलौज कर रही थी। जिस पर पति की बहन ने उसको गाली देने से मना किया। इस पर वह बहन के साथ मारपीट किया। रात में जब पति सामान लेने जा रहा था तभी उस पर भी जानलेवा हमला किया है। आरोपी गांव का सरहंग है और आये दिन घटनाएं करता है।