Rewa News: रीवा के क्योंटी वाटरफाल में कूदे युवक की तीसरे दिन मिली लाश, गोताखोरों ने निकाला बाहर

सिरमौर थाना अंतर्गत क्योंटी जलप्रपात में कूदा था युवक, आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही पुलिस 

 | 
Keoti Rewa

रीवा। रीवा जिले के क्योंटी जलप्रपात में गत दिवस कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की आज सुबह लाश बरामद हुई है। लाश पानी में ऊपर आ गई थी जिसको गोताखोरों ने काफी प्रयास करके बाहर निकाला। उसकी लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवक के इस कदम के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि युवक ने तीन दिन पहले क्योंटी प्रपात में कूदकर आत्महत्या की  थी। रजनीश यादव पिता महेश प्रसाद यादव 25 वर्ष निवासी शाहपुर थाना सिरमौर तीन दिन पहले घर वालों से झगड़ा करके निकला था। नाराज होकर वह गया तो फिर वापस लौटकर नहीं आया। कुछ लोगों ने उसको क्योंटी प्रपात तरफ जाते हुए देखा था जिस पर उसके क्योंटी प्रपात में कूदने की आशंका घर वाले जता रहे थे और पुलिस को सूचना दे दिये। पुलिस की सूचना पर गोताखोरों की टीम स्पाट में पहुंची। 


बताया गया है कि गोताखोर उसको जलप्रपात में ढूंढने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा था। आज सुबह उसकी लाश पानी में ऊपर आ गई जो किनारे तरफ लगी हुई थी। गोताखोर की टीम एक बार फिर नीचे उतरी और गहरे जलप्रपात से रस्सी बांधकर उसकी लाश को बाहर निकाला। दो घंटे के प्रयास के बाद लाश को ऊपर लाया गया। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे घर वालों को सौंप दिया है। युवक ने किस वजह से अपनी जान दी है इसके बारे में स्पष्ट कारण सामने नहीं आए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि युवक क्योंटी प्रपात में कूद गया था जिसकी लाश आज बरामद हो गई है। अभी घर वाले कोई ठोस कारण नहीं बता पाए है।



बीहर नदी में मिली युवक की लाश, नहाते समय डूब गया था पीड़ित
एक दिन पहले बीहर नदी में नहाते समय डूबे युवक की लाश आज नदी में बरामद हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से लाश को बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बताया गया है कि बीहर नदी में डूबे युवक की आज लाश बरामद हुई है। मो. साबिर खान 31 साल साकिन घोघर थाना सिटी कोतवाली पेशे से आटो चालक था जो एक दिन पहले नदी में नहाने गया था। नदी में पानी बहुत ज्यादा था जिसकी वजह से वह नहाते समय बह गया। घर वालों को स्थानीय लोगों ने फोन पर घटना से अवगत कराया। पुृलिस की सूचना पर गोताखोर भी स्पाट में पहुंच गए जो युवक की तलाश में पानी के अंदर सर्चिंग कर रहे थे। युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला था। रात में पुलिस ने बाणसागर से पानी बंद करवाया जिसके उपरांत उसकी लाश बांसघाट के पास बरामद हो गई। गोताखोरों ने लाश को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया।