Rewa News: रीवा-प्रयागराज हाइवे में कुम्भ यात्रियों की बढ़ी भीड़, मुस्तैद हुई पुलिस
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोत्तरी, बिगड़ सकते हैं हालात

रीवा। प्रयागराज जाने वाले कुम्भ यात्रियों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से राहत के बाद आज फिर कुम्भ यात्रियों की संख्या में हाइवे में बढ़ने से पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है। प्रयागराज जाने वाले मार्ग में लगातार वाहन गुजर रहे है जिसकी वजह से स्थिति गंभीर हो सकती है।
बताया गया है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की संख्या में आज फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गइ है। कुम्भ यात्री बड़ी संख्या में आने की वजह से पिछले हफ्ते शनिवार और रविवार को यातायात को धीमा कर दिया गया था जिसकी वजह से चाकघाट से लेकर रीवा तक वाहन जाम में फंस गए थे।
रीवा के अलावा दूसरे जिलों में भी वाहनों को रोकना पड़ा था जिसकी वजह से लाखों कुम्भ यात्रियों को समस्याएं उठानी पड़ी थी। सोमवार के बाद से ट्राफिक की स्थिति सामान्य रही और बिना किसी रुकावट के कुम्भ यात्री गंगा स्नान करने जा रहे थे।
बताया गया है कि आज फिर कुम्भ यात्रियों की संख्या हाइवे में बढ़ी है। पिछले कुछ दिनो के अंतराल में आज वाहनों की संख्या दो गुना ज्यादा थी और इनमें ज्यादातर वाहन दूसरे प्रांतों के थे जो गंगा स्नान करने प्रयागराज जा रहे है। वाहनों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उसके हिसाब से एक बार फिर हाइवे में जाम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अभी बॉर्डर पर ट्राफिक को रोका नहीं गया है लेकिन जिस हिसाब से वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है और उसने पुलिस को भी चिंता में डाल दिया है।
प्रयागराज में भीड़ बढ़ने के बाद रोके जाते हैं वाहन
प्रयागराज में जब कुम्भ यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो उसका सीधा असर चाकघाट बार्डर पर पड़ता है। प्रयागराज में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चाकघाट बार्डर में वाहनों को रोका जाता है और उनको प्रयागराज में प्रवेश नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से यहां जाम की स्थिति बन जाती है। जब प्रयागराज में भीड़ कम होती है तो यहां से वाहनों को छोड़ा जाता है। तब तक में रीवा जिले में कई किमी लंबा जाम लग जाता है।
अड़गड़नाथ मंदिर में भी बढ़ी भीड़
प्रयागराज से जो लोग कुम्भ स्नान कर वापस लौटते है वे सोहागी पहाड़ में स्थित अडगड़नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर रहे है। सोहागी पहाड़ के इस मंदिर में कुम्भ के दौरान भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। यही हाल दूसरे तीर्थ स्थलों का भी है। दूसरे प्रांतों से आने वाले लोग कुम्भ स्नान करने के बाद वहां के दर्शन भी कर रहे है जिसकी वजह से सारे मंदिरों में भीड़ बढ़ गई है।
इनका कहना है-
प्रयागराज जाने वाले मार्ग में अभी वाहन बिना किसी रोक-टोक के जा रहे है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में शुक्रवार को भीड़ ज्यादा थी और 11 हजार के लगभग वाहन प्रयागराज तरफ गए है। अभी प्रयागराज में स्थिति सामान्य है। हम बॉर्डर पर पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
-विवेक लाल, एएसपी