Rewa News: रीवा शहर में अपराधी बेखौफ! पड़रा में दिन-दहाड़े युवकों पर फायरिंग
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद; आम आदमी खुद को महसूस कर रहा असुरक्षित
रीवा। शहर में अपराधी बेलगाम हो गए है। पुलिस या कानून के भय बगैर वे हथियार लेकर घूमते है और उसको चलाते है। आज पेट्रोल पंप के पास दो युवकों के पक्षों के विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक ने जेब से पिस्टल निकालकर गोली चला दी जिससे हड़कंप की स्थिति बन गईं। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है। सूचना मिलने प आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाला आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
बताया गया है कि शहर में आज फिर अपराधियों ने फायर किया है। जतिन शुक्ला व अंकुर पाण्डेय साकिन पड़रा थाना सिविल लाइन आज पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने गए थे। एक युवक अपनी मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवा रहा था तभी आरोपी नितिन मिरश्रा वहां आया और उसने पीड़ितों पर गोली दाग दी। गोली युवक के हाथ के पास से निकल गई। दूसरी गोली भी उसने दूसरे युवक पर चलाई लेकिन वह नहीं चली। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मोटर साइकिल स्पाट में छूट गई थी जिसमें पीड़ितों ने तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। आरोपी नितिन मिश्रा की सरगमीं से तलाश पुलिस कर रही है। रिपोर्ट मिलने पर उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुरानी रंजिश की वजह से घटना होने की बात सामने आ रही है। एक महीने पहले दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। उस दुश्मनी का बदला लेने के लिए यह घटना की गई है। \
सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने किया चेक
घटना के उपरांत पुलिस टीम स्पाट में पहुंची और पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। कैमरे में गोली चलाते आरोपी दिख रहा है। उसकी बाइक स्पाट में छूट गई थी जिसमेें पीड़ितों ने बाद में तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पूरे मामले को विवेचना में लिया है।
अपराधियों के पस कहां से आ रहे अवैध हथियार?
अपराधियों के पास आखिर अवैध हथियार कहां से आ रह है। यह सवाल पुलिस के लिए भी रहस्य बना हुआ है। अपराधियों के पास कट्टा पिस्टल पहुंच रहे है और उसको लेकर वे घूमते है। पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील स्थान में भी उसे चलाने से नहीं चूक रहे है। अवैध हथियारों से अपराधी घटनाएं कारित कर रहे है । उनके पास अवैध हथियार से अपराधी घटनाएं कारित कर रहे है। उनके पास अवैध हथियार कहां से आते है यह सवाल रहस्य बना हुआ है। पुलिस उसको रोकने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही है।
इनका कहना है
पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें एक युवक ने गोली चला दी। गोली किसी को लगी नही है। पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया और घटना करने वाले आरोपी की सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है। जल्द आरोपी को गिर तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
-कमलेश साहु, टीआई सिविल लाइन