Rewa News: रीवा में कालेज चौराहे पर 54 करोड़ लागत से बनेने वाले 10 मंजिला आईटी पार्क का शुरू हुआ निर्माण कार्य

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम ने किया था भूमिपूजन, कलेक्टर ने किया स्थल निरिक्षण

 | 
Rewa

रीवा। प्रदेश के तीन प्रमुख स्थानों सहित रीवा में आईटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है। रीवा में 23 अक्टूबर को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईटी पार्क का भूमिपूजन किया था। कालेज चौराहे के समीप आईटी पार्क का निर्माण शुरू हो गया है। इसके निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।


 कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कालेज चौराहे के समीप आईटी पार्क निर्माण के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि आईटी पार्क का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराएं। निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार भवन का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करें। 


आईटी पार्क के निर्माण से तकनीकी कौशल के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। निर्माणाधीन आईटी पार्क में कुल 10 मंजिलें होंगी। इसके बेसमेंट में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। आईटी पार्क में आधुनिक तकनीकी ज्ञान के प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। निरीक्षण के समय एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय संचालक यूके तिवारी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, तकनीकी सलाहकार केके गर्ग, तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।