Rewa News: रीवा में वनस्थली स्कूल के वार्षिकोत्सव को नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने बनाया शानदार
डिप्टी सीएम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ भव्य आयोजन

रीवा। रीवा के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल वनस्थली स्कूल में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने की।
कार्यक्रम में ग्रुप चेयरमेन डॉ एसएस तिवारी ने उपमुख्यमंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ, शाल, स्मृति चिह्न से स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और सभी ने बच्चों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने संबोधन में छात्रों को सनातन संस्कृति के साथ आगे बढ़ने का सुझाव दिया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यनारायण चतुर्वेदी, वेंकटेश पांडे, हरिनारायण, मऊगंज राजेंद्र मिश्रा, शत्रुध्न सिंह तिवारी, मनोज तिवारी, दीप्ति अग्रवाल, परमत डंग,प्रो. ऋषि तिवारी, प्रो. विमल पांडे, अनुभव पांडेय, रामसिया पांडेय, प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र, हेमंत सहित छात्र-छात्राएं, अभिभावक उपस्थित रहे।