Rewa News: रीवा के अमहिया थाने में लगी बच्चों की क्लास, कानून का पढ़ाया पाठ

थाने में बच्चों को बुलाकर दी गई कानून की जानकारी

 | 
Rewa

रीवा। छोटे-छोटे बच्चों को थाने में बुलवाकर पुलिस ने उनकी पाठशाला लगाई है। उनको कानून के बारे में बताया और बच्चों के साथ जो अपराध होते है उससे कैसे बचना है इस बारे में जानकारी ली जा रही है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। बच्चों से पुलिस ने बातचीत की और पुलिस के बारे में उनको विस्तार से बताया। उनको पूरा थाना घुमाया और काफी देर उनके साथ मौज मस्ती की। बाद में उनको कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


 थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों की अभी छुट्टियां चल रही है और जल्द स्कूल खुलने वाली है। आप लोग अच्छी तरह से पढ़ाई करें और बड़े होकर अफसर बने। बच्चों के साथ कई बार देखने में आता है कि लोग अपराध कर देते है। इसलिए इन अपराधों के बारे में आप लोगों को जानकारी होनी चाहिए। 


जब भी कोई गलत इरादे से आपको परेशान करता है तो आप बिना किसी डर के पुलिस के पास आ सकते है। हम आपकी मदद करेंगे और जो भी आपके साथ गलत कर रहा है उसके जेल में डालेंगे। 


उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। आप लोग पढ़ाई के साथ नियमित रूप से खेलकूद भी करें। इससे शारीरिक व्यायाम होता है और आप लोगों को बौद्धिक विकास होता है। खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। 


उन्होंने कहा कि पुलिस आप लोगों की मदद करने के लिए होती है और जब भी कोई दिक्कत हो तो बिना किसी डर के पुलिस के पास आए। बाद में सभी बच्चों को चाकलेट वितरित की गई।