Rewa News: अपने हाथों से कचरा साफ कर शहर कमिश्नर डॉ. सोनवणे ने प्रस्तुत किया अनूठा उदाहरण
इस पहल का उद्देश्य है 'स्वच्छ रीवा, सुंदर रीवा' के संकल्प को साकार करना
May 21, 2025, 16:35 IST
|

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा मंगलवार को प्रात: अटल पार्क, रीवा में सफाई करते हुए जन-जागरुकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। डॉ. सोनवणे स्वयं सुबह-सुबह पार्क परिसर में उपस्थित होकर अपने हाथों से कचरा उठाते नजर आए।
गौरतलब है कि निगम आयुक्त के इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना और 'स्वच्छ रीवा, सुंदर रीवा' के संकल्प को साकार करना है। निगम आयुक्त ने पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए नागरिकों से संवाद करते हुए स्वच्छता का महत्व समझाया और खुले में कचरा न फेंकने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब हम सब स्वयं खुद सफाई में हिस्सा लेंगे, तभी समाज में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक संदेश जाएगा।