Rewa News: रीवा के रानी तालाब मंदिर में महिला की चेन उड़ाने का प्रयास कर रही ' चोट्टिन ' गिरफ्तार
भीड़ का फायदा उठाकर उड़ा रही थी चेन, सिटी कोतवाली पुलिस पूछतांछ के लिए ले गई थाने

रीवा। रानी तालाब में एक महिला के गले से चेन चोरी करने का प्रयास कर रही महिला को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस को दे दिया। पुलिस आरोपी महिला को पूछताछ हेतु थाने लेकर चली गई। उससे आपराधिक घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास किये जा रहे है।
बताया गया है कि महिला से चेन चोरी करने वाली एक महिला गिरफ्तार हुई है। कुसुम श्रीवास साकिन छत्रपति नगर आज सुबह रानी तालाब मंंदिर में दर्शन करने आई थी। वे दूसरी महिला की तरह कतार में लगकर दर्शन कर रही थी। उनके पीछे एक महिला खड़ी थी जो भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उनके गले से चेन खोलने का प्रयास कर रही थी। जैसे ही महिला चेन निकाली तो उन्हें अहसास हो गया और उन्होंने आरोपिया को पकड़ लिया। वहां जो पुलिसकर्मी मौजूद थे उनको खबर दी गई जिस पर पुलिस ने आरोपिया को पकड़ लिया। उसको बाद में पूछताछ हेतु थाने भेज दिया गया।
बताया गया है कि उक्त महिला मंदिर में दर्शन करने के बहाने दूसरी महिलाओं के गले से चेन चोरी करने का प्रयास करती थी। उसकी कुछ साथी महिलाएं भी मंदिरों में घूम रही है जो चेन चोरी करने का प्रयास कर रही थी। पुलिस आरोपिया से पूछताछ कर रही है। त्योहारों के समय मंदिर में भीड़भाड़ ज्यादा रहती है जिसकी वजह से महिलाओं की गैंग मंदिरों के आसपास घूमने लगती है। वे मंदिरों में महिलाओं के बीच लाइन लगकर चेन चोरी करती है।
एक महिला आज सुबह रानी तालाब मंदिर में चेन चोरी कर रही थी जिसको पुलिस ने पकड़ लिया था। उसको थाने लाकर पूछताछ की गई है। फरियादी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। आरोपिया के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है।
- शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा