Rewa News: रीवा में खंभे से टकराई कार, वन विभाग के कर्मचारी की मौत​​​​​​​

गुढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी घटना, बेटी का अस्पताल में इलाज जारी

 | 
Rewa

रीवा। बीती शाम हुए सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी जख्मी है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना टायर फटने की वजह से होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि कार खंभे से टकराने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूर्यप्रकाश चौधरी निवासी बोदाबाग सीधी जिले में वन विभाग में पदस्थ थे। एक दिन पहले वे कार से अपनी बेटी के साथ सीधी जा रहे थे।


 शाम को वे लोग ग्राम बदवार थाना गुढ़ के पास आए तो उनकी गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने की वजह से कार बेकाबू हो गई और खंभे से टकरा गई जिसकी वजह से खंभा भी टूट गया। हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़े और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।


 बताया गया है कि उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में भर्ती सूर्यप्रकाश चौधरी की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। वही उनकी बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही पूरी कर ली और कल लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।