Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रेलर की ठोकर से बस पलटी, आधा दर्जन यात्री जख्मी

रायपुर कर्चुलियान पुलिस स्पॉट में पहुंची, आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

 | 
Rewa

रीवा। बेकाबू ट्रेलर ने हाइवे में खड़ी बस को ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही बस सड़क के किनारे उतरकर पलट गई जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। आधा दर्जन घायलों को काफी चोट आई थी जिस पर उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे हटवाकर आवागमन बहाल कराया। 


बताया गया है कि ट्रेलर की ठोकर से बस पलट गई। रीवा से बस सवारी लेकर हनुमना जा रही थी। जोगनिहाई टोल प्लाजा के समीप पीछे से एक ट्रेलर काफी तेजी से आया और अचानक बेकाबू होकर पीछे से बस को ठोकर मार दिया। ट्रेलर की ठोकर लगते ही बस सड़क के किनारे उतरकर पलट गई जिससे उसमें बैठे दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति मच गई। बस में फंसे यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकलवाया। करीब 6 घायलों को काफी ज्यादा चोट थी जिसमें ट्रेलर का ड्राइवर भी शामिल था। सभी घायलों को उपचार हेतु एसजीएमएच भेज दिया गया। दुर्घटना के सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं लेकिन माना यह जा रहा है कि ट्रेलर के सामने अचानक कोई मवेशी या फिर वाहन आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में वह बेकाबू होकर बस से टकरा गया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।