Rewa News: रीवा में शराब पीकर सवारियां ले जा रहा था बस चालक, पुलिस ने पकड़ लिया

सोहागी पुलिस ने खड़ी करा ली बस, चालक के विरुद्ध की गई कार्रवाई

 | 
Rewa

रीवा। यात्री वाहनों को चलाने वाले ड्राइवर भी शराब का सेवन करके गाड़ियां दौड़ाते है जिसकी वजह से हादसे होते है। आज एक स्पीलर बस यात्रियों को जा रही थी जिसको कार्रवाई के समय रोक लिया गया। उसका ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था। बस को जब्त कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 


बताया गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सोहागी पहाड़ में कार्रवाई चल रही है। सोहागी पहाड़ में स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में ब्रीथ एनलाइजर मशीन से नशेड़ी वाहन चालकों को चेक किया जा रहा है जिनकी धरपकड़ की जा रही है। आज पुलिस ने जांच के लिए एक यात्री बस को रोक लिया जो हैदराबाद से बस्ती यूपी जा रही थी। मशीन से चेक करने पर चालक शराब के नशे में धुत्त मिला और पहाड़ से वह सवारियों को लेकर बस उतारने वाला था। 


बताया गया है कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिस पर उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई है। नशे की हालत में चालक बस को कई किमी तक दौड़ा लाया था। शराब का सेवन करने की वजह से आये दिन हादसे होते है। कुछ दिन पहले समान ओवर ब्रिज में बस साइड दीवार से टकरा गई थी जिसमें तीन यात्रियों ने जान गंवाई थी।


इनका कहना है-
सोहागी पहाड़ के पुलिस सहायता केन्द्र में चेकिंग के समय बस को पकड़ा गया है जिसका ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था। उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अभी तक यहां चेकिंग में कई वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
- पवन शुक्ला, टीआई सोहागी