Rewa News: रीवा में जमीनी विवाद में साले ने जीजा पर किया हमला

सोहागी थाने में दर्ज हुआ आपराधिक प्रकरण, बहन-भाई का जमीनी विवाद

 | 
Rewa

रीवा। बहन भाई के बीच चल रहे जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने जीजा पर नुकीले औजार से हमला करने का प्रयास किया। आरोपी को कुछ लोगों ने पकड़  लिया जिससे वह बड़ी घटना करने में सफल नहीं हो पाया। पीड़ित ने थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि युवक ने अपने जीजा पर हमला करने का प्रयास किया है। प्रतिमा द्विवेदी पति अनिल कुमार द्विवेदी 42 साल साकिन चंदई थाना सेहागी का अपने भाई कमल प्रभाकर द्विवेदी के साथ विवाद चलता है। उनका प्रकरण तहसील न्यायालय में चल रहा है। 


वे एक दिन पहले पेशी में तहसील आए हुए थे। पेशी करके वे बाहर आए तो महिला का भाई कमल प्रभाकर द्विवेदी मिला और अपनी बहन के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने जीजा अनिल कुमार द्विवेदी पर हमला कर दिया। उनके साथ जमकर मारपीट की जिसमें वे जख्मी हो गए।


 बताया गया है कि हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीचबचाव किया। आरोपी दुबारा पेशी में आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां चला गया। पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। 


महिला ने बताया कि उसने अपने मायके की पुस्तैनी सम्पत्ति पर हिस्साबांट के लिए केस लगाया था जिससे उसका भाई नाराज था और इसी विवाद की वजह से उसने हमला किया है। टीआई पवन शुक्ला ने बताया कि महिला ने थाने में रिपोर्ट की थी जिस पर उनके भाई के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। जांच उपरांत आरोपी के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी।