Rewa News: रीवा में सात महीने बाद अंधी हत्या का पर्दाफाश, बेटे की साली ने प्रेमी के साथ की थी हत्या
गढ़ थाना क्षेत्र में मिली थी अज्ञात लाश, शिनाख्तगी के बाद हत्या का खुलासा

रीवा। एक वृद्ध की अंधी हत्या का सात माह बाद पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकारित करने वाली महिला को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। अवैध संबंधों पर वृद्ध महिला को टोंकते थे जिसकी वजह से उसने हत्या कर दी। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि सात महीने बाद वृद्ध की अंधी हत्या का पर्दाफाश हुआ है। हरवंश केवट पिता देवशरण केवट 55 साल साकिन गढ़वा थाना जवा गत वर्ष अक्टूबर महीने में गायब हो गया था जिसकी घर वालों ने गुमशुदगी थाने में लिखवाई थी।
पुलिस उक्त वृद्ध की पतासाजी कर रही थी लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने एक बार फिर इस केस में काम करना शुरू किया और घर वालों को बुलवाकर फिर से सारे लोगों के बयान लिए। जांच में एक महिला के बारे में पता चला जो वृद्ध के साथ मारपीट कर रही थी। महिला के बारे में जानकारी जुटाई तो वह वृद्ध के पुत्र की साली थी जो उसके साथ मारपीट कर रही थी।
बताया गया है कि पुलिस ने शोभावती केवट पति स्व. विनय केवट 36 साल साकिन निलोनीपार थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने वृद्ध की हत्या गढ़ थाने के देऊर कोठार में करने की जानकारी दी थी और लाश की पहचान को छिपाने के लिए पत्थर से सिर को कुचल दिया था।
पुलिस ने गढ़ थाने से जानकारी एकत्र की तो वह हत्या का प्रकरण कायम था जिस पर आरोपी महिला को गढ़ थाने को सौंप दिया। गढ़ पुलिस ने हत्या में महिला को गिर तार कर लिया है। हत्या में शामिल उसका प्रेमी अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है।
अवैध संबंधों की वजह से घर आने से रोकता था वृद्ध
आरोपी महिला के अवैध संबंध थे और वह उसकी नातिन को बरगलाने में लगी हुई थी। उसकी गलत हरकतों की वजह से वृद्ध उसको अपने घर आने से मना करते थे लेकिन महिला अक्सर अपनी बहन के ससुराल में आती थी और उसकी ससुराल में हस्ताक्षेप करती थी जिसकी वजह से वृद्ध से उसका मनमुटाव हो गया। उसने अवैध संबंधों की राह में रोड़ा बने हुए थे जिसकी वजह से उन्होंने हत्या कारित की।
पति की मौत के बाद महिला के बन गए थे अवैध संबंध
पति की मौत के बाद महिला के अवैध संबंध आरोपी से बन गए थे। अपनी हरकतों की वजह से वह बहन की ससुराल में भी बदनाम हो गई थी जिसकी वजह से वृद्ध उसको पंसद नहीं करते थे। वे चाहते थे कि यह महिला घर न आया करें जिसकी वजह से उन्होंने कई बार उसको मना किया था लेकिन महिला अपनी हरकतों से बाज नहीं आती थी।
इनका कहना है-
एक अज्ञात लाश देऊर कोठार में मिली थी जिसमें हत्या का अपराध कायम था। उक्त लाश की पहचान कर हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक आरोपी और था जो अभी फरार है। उक्त आरोपी की भी सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है।
-केएल बागली, थाना प्रभारी गढ़