Rewa News: बिलासपुर-रीवा ट्रेन में तीन यात्रियों का बैग चोरी, ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से बदमाश हुए सक्रिय
जीआरपी थाने में दर्ज हुआ प्रकरण, नहीं मिले आरोपी

रीवा। ट्रेन में इस समय कुम्भ यात्रियों की वजह से भीड़ सामान्य से ज्यादा है। काफी संख्या में लोग कुम्भ स्नान के लिए ट्रेनों में सफर कर रहे है। ऐसी स्थिति में बदमाश सक्रिय हो गए है जो यात्रियों का सामान चोरी कर रहे है। एक ट्रेन में तीन यात्रियों का बैग अज्ञात चोर लेकर भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी है लेकिन चोरी करने वाले बदमाशों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
बताया गया है कि बिलासपुर रीवा ट्रेन में अज्ञात आरोपियों ने यात्रियों को अपना शिकार बना लिया। शहडोल के सोहागपुर इलाके में रहने वाला सौरभ शुक्ला बिलासपुर ट्रेन से रीवा की यात्रा कर रहा था। वह अपनी बर्थ में सो रहा था तभी अज्ञात चोर उसका मोबाइल चोरी करके ले गए।
सतना रेलवे स्टेशन के पास उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल चोरी हो चुका था। रीवा आने के बाद उसने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके अलावा सुशीलादास वर्मा 33 साल साकिन बिरसिंहपुर पाली भी बिलासपुर ट्रेन से रीवा की यात्रा कर रही थी।
बताया गया है कि महिला ने अपना मोबाइल पिट्ठू बैग में रख दिया था और सीट के पास रखकर सो गई। रात में कोई उसका बैग उठा ले गया जिसमें मोबाइल व कपड़े बदमाशों के हाथ लग गए। गीता पाण्डेय पति श्रीनिवास पाण्डेय साकिन बिलासपुर भी ट्रेन से रीवा आ रही थी।
सतना रेलवे स्टेशन के पास उनका बैग चोर लेकर भागने में कामयाब हो गए। उसमें 9 हजार कैश, सोने के जेवर, मोबाइल व कपड़े रखे थे। तीनों यात्रियों ने रीवा आकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ है जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से पताशाजी करने में लग गई है।
कुम्भ की वजह से सभी ट्रेनों में है भीड़
कुम्भ की वजह से इस समय सभी ट्रेनों में भीड़ है। यात्री बढ़ी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हे। सड़क में जाम लगने के बाद से अब लोगों को ट्रेन का सफर ज्यादा पसंद आ रहा है और ट्रेन का सहारा लेकर यात्रा कर रहे है। इसकी वजह से ट्रेनों में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ बढ़ गई है और इससे बदमाश भी सक्रिय हो गए है जो ट्रेनों में चोरी की घटनाएं कर रहे है।