Rewa News: रीवा में तूफान गाड़ी की ठोकर से हवा में उड़ा ऑटो, दोनों वाहनों में से 21 महाकुम्भ श्रद्धालु हुए जख्मी
गढ़ थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल

रीवा। हाइवे में महाकुम्भ यात्रियों के वाहनों की रफ्तार काल बनती जा रही है। आए दिन जिंदगियां निगल रहे महाकुम्भ यात्रियों के वाहन की वजह से आज सुबह फिर भीषण हादसा हुआ है। महाकुम्भ यात्रियों की तूफान गाड़ी अचानक बेकाबू होकर आटो को ठोकर मारी जिससे आटो हवा में उछल गया। उसमें बैठे सवारी भी हवा में उड़ते नजर आए। बाद में तूफान गाड़ी भी उसी आटो के ऊपर आ कर गिरी। दोनों वाहनों में बैठे दो दर्जन लोग जख्मी हो गए जिनको आनन-फानन में पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि हाइवे में महाकुम्भ यात्रियों के वाहन बेकाबू होकर दौड़ रहे है जिसकी वजह से आएदिन दुर्घटनाएं हो रही है। ग्राम तमरी थाना गोविन्दगढ़ से रमेश कोरी अपने परिवार के साथ आटो में सवार होकर महाकुम्भ नहाने प्रयागराज जा रहे थे। वे लोग गढ़ के पास आए तो पीछे से महाराष्ट्र की एक तूफान गाड़ी काफी तेजी से आई और सीधे उसने आटो को ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही आटो हवा में उड़ गया और बीस फिट दूर जा गिरा। उसमें सवारी बैठे थे वे भी हवा में उड़ते नजर आए।
बताया गया है कि बाद में तूफान गाड़ी भी उसी आटो में आकर गिरी जिसकी वजह से दोनों वाहनों में बैठे करीब 21 लोग जख्मी हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। गाड़ियों के अंदर घायल फंसे हुए थे जिनको पुलिस ने बाहर निकाला।
सभी घायलों को उपचार हेतु सीएससी भिजवाया लेकिन उनको काफी चोट होने की वजह से एसजीएमएच भेज दिया गया। तूफान वाहन के चालक को नींद आने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है। पूरी रात डाइवर ने गाड़ी चलाई थी और सुबह झपकी आने की वजह से यह एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
महाकुम्भ यात्री के वाहन ने अधेड़ को मारी ठोकर, अस्पताल में मौत
महाकुम्भ यात्री की तेज गति से दौड़ती गाड़ी ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को ठोकर मार दी। उनको काफी चोट आई थी जिस पर घर वाले उनको इलाज हेतु अस्पताल लेकर आए जहां उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि रामछबीले पिता शिवशरण साहू 58 साल साकिन खैरा बिछरहटा थाना शाहपुर दो दिन पहले दोपहर तीन बजे घर के पास हाइवे को पार कर रहे थे।
उसी समय महाराष्ट्र से महाकुम्भ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन काफी तेज गति से आया और उसने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अधेड़ को ठोकर मार दी जिसमें वे जख्मी हो गए। उनको काफी चोट आई थी। घटना का पता चलने पर घर वाले उनको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। दो दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद बीती रात उनकी सांसे थम गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है।