Rewa News: रीवा में महिला को बाइक में लिफ्ट देकर बलात्कार का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत टली बड़ी वारदात, एसपी- एएसपी के गनमैन हैं फ़रिश्ते पुलिसकर्मी
रीवा। एक महिला का मोटर साइकिल सवार ने अपहरण कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। महिला को मुश्किल में देखकर दो पुलिस जवानों ने पीछा कर लिया और एक सूनसान स्थान से महिला को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया जिसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
बताया गया है कि एक महिला के साथ मोटर साइकिल सवार ने दरिंदगी का प्रयास किया था। महिला ने अनजान मोटर साइकिल सवार से लिफ्ट मांग ली थी। वह मोटर साइकिल में सवार हो गई लेकिन आरोपी काफी तेज गति से मोटर साइकिल चला रहा था और उस दिशा में नहीं ले गया जहां महिला को जाना था। महिला को उसके इरादे नेक नहीं लगे तो उसने चौराहे में खड़े दो पुलिसकर्मियों को इशारा किया और अपने आप को मुसीबत में फंसे होने की जानकारी इशारे से दी। महिला का इशारा देखकर पुलिसकर्मियों को मामला गड़बड़ लगा और उन्होंने उस मोटर साइकिल का पीछा कर लिया। आरोपी काफी तेज बाइक चलाते हुए ढेकहा मोहल्ले में बस्ती के अंदर एक सुनसान स्थान पर महिला को लेकर गया और वहां अपने कपड़े उतारकर महिला के साथ दरिंदगी का प्रयास कर रहा था।
बताया गया है कि उसी समय महिला का पीछा करते हुए दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। महिला से पूंछा तो उन्होंने पूरी घटना बता दी। आरोपी महिला को उनकी इच्छा विरुद्ध जबरदस्ती लेकर आया था और उनके साथ बलात्कार करने का प्रयास कर रहा था। उसको सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं उससे घटना के संबंध में सुरागरशी का प्रयास किया रहा है। पुलिसकर्मियों में एसपी के गनमैन रिंकू सिंह व एएसपी के गनमैन अनंत शर्मा थे जिनको अधिकारियों ने बधाई दी है।
एक महिला ने मोटर साइकिल वाले से लिफ्ट मांगी थी जिस पर आरोपी महिला को सूनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास कर रहा था। महिला ने पुलिसकर्मियों को देखकर उनको इशारा कर दिया था जिसका उन्होंने पीछा कर लिया और महिला को सकुशल मुक्त कराया गया। आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा