Rewa News: रीवा में शराब पीने के लिए डिस्पोजल देने से मना करने पर चाकू से किया हमला
गोविन्दगढ़ पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया, घटना को जांच में लिया
रीवा। शराब पीने के लिए डिस्पोजल नहीं देने पर मोटर साइकिल से आए तीन आरोपियों ने बीती रात एक वृद्ध पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू उनके पेट में लगा जिसमें वे घायल हो गए। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुत्र ने पुलिस को सूचना दी और घायल को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आया। घटनाकारित करने वाले आरोपी भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया है कि एक वृद्ध पर बीती रात आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। अवध शरण यादव पिता रामरतन यादव 31 साल साकिन डिहिया नरसिंहपुर थाना गोविन्दगढ़ डिहिया चौराहे में नाश्ते की दुकान संचालित करता है। 7 तारीख के उसके पिता के पास आरोपी लाले यादव व मोहित यादव आए और शराब पीने को डिस्पोजल मांगने लगे। उन्होंने डिस्पोजल देने से मना कर दिया जिस पर आरोपी उनको गालियां देते हुए भाग गए।
बीती रात उसके पिता दुकान में बैठे थे। रात करीब आठ आरोपी लाले यादव, मोहित यादव, जितेन्द्र यादव आए और पिता को पकड़कर उनके साथ मारपीट किये और उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू उनके पेट में लग जिससे वे जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौडे तो आारोपी मोटर साइकिल में बैठकर नहर की तरफ भाग गए। घटना के उपरांत घायल को लेकर घर वाले गोविन्दगढ़ थाने आये और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से उनको एसजीएमएच हेतु रेफर किया गया है। घटन को अंजाम देने वाले आरोपी भागने में कामयाब हो गए जिनकी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है।
इनका कहना है-
बीती रात डिहिया चौराहे में चाकूबाजी हुई थी जिसमें प्रकरण कायम कर लिया गया है। घटना को जांच मे लिया गया है।
-टीआई संतोष तिवारी