Rewa News: रीवा में बस हटाते ही धमकियां देने लगा आरोपी का भाई

सिविल लाइन थाने में लिखाई घटना की रिपोर्ट, इंटरसिटी बस में हुई थी यात्री की हत्या

 | 
Rewa

रीवा। बस में पथराव के दौरान यात्री की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के ट्रांसपोर्ट ऐजेन्सी से बस हटाते ही उसका बड़ा भाई धमकियां देने लगा है। उसने बस ऑपरेटर को बड़े अंजाम भुगताने की चेतावनी दी है जिसकी वजह से पीड़ित थाने में आकर रिपार्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि चोरहटा में गत दिवस एक बस में पथराव हुआ था जिसमें यात्री की मौत हो गई थी। इस प्रकरण का मुख्य आरोपी जय भवानी ट्रेवल्स का संचालक दर्शन सिंह था जिस भी प्रकरण कायम हुआ था। उसके कृत्यों को देखते हुए मां वैष्णों बस सर्विस के संचालक संतोष तिवारी ने उसके यहां से अपनी सारी बसें हटा ली थी जिससे उसका बड़ा भाई सुभाष सिंह नाराज हो गया और उनको धमकाने लगा। 


उसने पीड़ित को बस हटाने का बड़ा अंजाम भुगताने की चेतावनी दी है जिसकी वजह से वे डरे हुए है। बस ऑपरेटर संतोष तिवारी ने बताया कि उनकी कुछ बसें जय भवानी ट्रैवल्स में अटैच थी जिनका वे संचालन करते थे। इंटरसिटी बस में हुई घटना के उपरांत उन्होंने अपनी बसें हटा ली थी जिसकी वजह से आरोपी का बड़ा भाई उनको धमकी दे रहा है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है और बस स्टैण्ड में भी गुण्डगर्दी करता है। उसके खिलाफ जल्द से जलद कड़ी कार्रवाई की जाए।