Rewa News: रीवा के प्रिंटिंग प्रेस में चोरी करने वाले आरिफ खान, साहिब खान, हन्नू खान गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाने के निपनिया मोहल्ले में हुई थी चोरी, चोरी गई मशीन बरामद
रीवा। गत दिवस गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की घटना करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मशीन चोरी की थी जो उनके बताए ठिकाने से पुलिस ने जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। दूसरी घटनाओं में भी उनसे सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है।
बताया गया है कि गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए है। मृत्युंजय तिवारी पिता रामकुमार तिवारी 26 साल साकिन निपनिया प्रिंटिंग प्रेस चलाता है। उसके गोदाम का गत दिवस चोरों ने ताला तोड़ कर अंदर से प्रिटिंग मशीन में छापने वाली कम्प्रेशर मशीन को चोरी कर लिया था।
फरियादी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रकरण कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना में शामिल तीन संदेहियों का पता लगाया और उनको गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में कम्प्रेशर मशीन चोरी करना स्वीकार किया है।
बताया गया है कि आरोपी यह मशीन घर में बेंचने के उद्देश्य से छिपाकर रखे हुए थे जो पुलिस ने उनके बताए स्थान से बरामद कर लिया है। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें आरिफ खान उर्फ राज खान पिता मूसा खान 23 साल साकिन बिछिया, साहिब खान पिता साहिल पेंटर 21 साल साकिन तोपखाना बिछिया, हन्नू खान उर्फ अहसान खान पिता सन्नू खान 19 साल साकिन बिंदा कुआ थाना बिछिया है।
आरोपी चोरी करने के लिए मोटर साइकिल से आए थे जो भी उनकी निशानदेही पर जब्त हुई है। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की थी जिस पर उनको गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।