Rewa News: दोपहर तीन बजे रीवा पहुंची आनंद विहार ट्रेन
दिल्ली रेलवे स्टेशन से देर से हुई रवाना, दोपहर गर्मी में परेशान हुए यात्री

रीवा। आनंद विहार ट्रेन ने आज यात्रियों को भीषण गर्मी में खासा परेशान किया। रात में काफी देर से ट्रेन रवाना हुई और दोपहर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन में किन कारणों की वजह से लेट हुई है इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताया गया है कि ट्रेन की लेटलतीफी यात्रियों को खासाी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली से रीवा के लिए चलने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन आज चार घंटे देरी से रीवा आई। दिल्ली से ट्रेन रात 10:10 बजे चलती है लेकिन बीती रात यह ट्रेन 3:10 बजे रीवा के लिए रवाना हुई।
करीब पांच घंटे तक ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन में खड़ी रही। ट्रेन को रीवा रेलवे स्टेशन सुबह 11:10 बजे पहुंचना था लेकिन ट्रेन आज दोपहर साढ़े तीन बजे रीवा आई जिसकी वजह से भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताया गया है कि ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन में किन कारणों की वजह से लेट हुई थी इसके बारे में अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रेलवे से जुड़े सूत्र ट्रेन में टेक्निकल समस्या आने की वजह से लेट होने की जानकारी दे रहे है। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी ओर ट्रेन की लेट-लतीफी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेलवे स्टेशन का दूसरा गेट भी खुला
रेलवे स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार भी यात्रियों के लिए खोल दिया गया है जिसकी वजह से अब यात्रियों की समस्या दूर हो गई है। रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने का काम चल रहा है और इसकी वजह से यहां पर दो प्रवेश द्वार बने है। एक प्रवेश द्वार बनकर तैयार हो गया था जिसको यात्रियों के लिए खोला गया था। दूसरा प्रवेश द्वार काम पूरा होने के बाद भी बंद था जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। अब उसको भी खोल दिया गया है जिसकी वजह से काफी हद तक समस्या दूर हो जाएगी।