Rewa News: रीवा में बारातियों से भरे पिकअप वाहन को बेकाबू ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत
समान थाने की पुलिस स्पॉट में पहुंची, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया

रीवा। बीती रात एक ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप को ठोकर मार दी। इसके बाद चालक नियंत्रण खो दिया और ट्रक हाइवे में पलट गया। पिकअप वाहन में बैठे एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए। रात में आसपास के लोगों की सूचना तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंची और घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि पिकअप वाहन को ठोकर मारने के बाद ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। पिकअप वाहन से कुछ बारात में शामिल होने देवतालाब गए थे। वहां से सभी लोग रात में वापस आ रहे थे। वे जिऊला मोड़ थाना समान के पास आए तभी पीछे एक ट्रक काफी तेज गति से आया।
चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप वाहन को ठोकर मार दी जिससे पिकअप में बैठे लोग जख्मी हो गए। बाद में ट्रक हाइवे में ही बेलगाम होकर पलट गया जिससे उसमें बैठे चालक व खलासी भी जख्मी हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई।
बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। सभी घायल पड़े हुए थे जिनको एम्बुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। करीब पन्द्रह लोग दुर्घटना में जख्मी हुए थे जिनमें से कुछ को काफी ज्यादा चोट आई थी।
अस्पताल में डाक्टरों ने तत्काल घायलों का उपचार शुरू कर दिया लेकिन काफी ज्यादा चोट होने की वजह से छोटी कोल पति दशरथ कोल 60 साल साकिन चोरहटा की मौत हो गई। शेष घायलों में भी अभी दो की हालत चिंताजनक बनी है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। आरोपी चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
काफी तेज गति से वाहन चला रहा था ट्रक चालक
आसपास के लोगों ने हादसे के बारे में बताया कि चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। स्पीड से आते हुए उसने पिकअप को ठोकर मारी और फिर खुद ट्रक को नहीं संभाल पाया और वह बेलगाम होकर पलट गया। इस बात की संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि शायद चालक नशे में था जिसकी वजह से यह घटना हुई है।