Rewa News: रीवा में प्रेमी के साथ युवती का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर लूटपाट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

गढ़ पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा, पूछताछ शुरू

 | 
Rewa

रीवा। एक युवती का प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर उनके साथ लूटपाट की घटना कारित करने वाले फरार आरोपी को बीती रात पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी अपने गांव आया हुआ था तभी पुलिस ने उसको दबोच लिया। आरोपी से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण के शेष आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। 


बताया गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें युवती अपने प्रेमी के साथ किसी पिकनिक स्पॉट में आपत्तिजनक हालत में थी। इसमें आरोपी प्रेमी युगल से लूटपाट करते भी दिख रहे थे। वीडियो के आधार पर पहचान कर पुलिस ने पीड़िता को ढूंढा और उसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनको गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना में शामिल एक आरोपी काम करने बाहर चला गया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।


 बताया गया है कि आरोपी नागेन्द्र उर्फ धीरू उर्फ नीरु साकेत साकिन क्योंटी थान गढ़ अपने गांव वापस आया था। मुखबिर की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया युवती का वीडियो उसके मोबाइल में ही बना था और उसने ही इसे वायरल किया था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त किया है। 


पूछताछ के उपरांत उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया। टीआई अवनीश पाण्डेय ने बताया कि दूसरे आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया गया था। वह फरार था जिस पर उसे भी घेराबंदी करके पकड़ा गया है।