Rewa News: प्रयागराज महाकुम्भ में भीड़ बढ़ने के बाद रीवा की दो ट्रेन आनंद विहार व शटल रद्द
आनंद विहार, जबलपुर जाने वाले यात्रियों को हुई भारी दिक्कत

रीवा। प्रयागराज रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा है और रेलवे स्टेशन में अब अतिरिक्त यात्रियों के लिए जगह नही हे जिसकी वजह से आज रीवा से जाने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज न पहुंच पाये। रीवा से आनंद विहार वाया प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को आज रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन रविवार को प्रयागराज के लिए रवाना नहीं होगी।
वहीं जबलपुर से रीवा के बीच आने वाली शटल ट्रेन भी आज रवाना नहीं हुई जिसकी वजह से रीवा से जाने वाली शटल ट्रेन भी कैसिल हो गई। प्रयागराज रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा है जिसकी वजह से रेलवे ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है ताकि श्रद्धालु की भीड़ को काबू किया जा सके।
अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की व्यवस्था का लिया जायजा
बीती रात दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्रयागराज जाने वाले कुम्भ यात्रियों में मची भगदड़ ने रेलवे प्रशासन के भी होश उड़ा दिये। आज इस घटना के बाद रीवा जिले का प्रशासन भी हरकत में आया और अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कमिश्नर बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह, एसडीएम वैशाली जैन, एएसपी अनिल सोनकर आज रेलवे स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जाजया लिया। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन में भीड़ बढ़ने पर उसे नियंत्रित करने के निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिये है। इसके अलावा जीआरपी को भी व्यवस्था का बेहतर संचालन और ट्रेन में परिवर्तन होने पर भीड़ को तत्काल इसकी जानकारी प्रदान करने की जानकारी देने के आदेश है ताकि भगदड़ जैसे हालत न बने।