Rewa News: रीवा में रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद नहीं दी रकम, थाने पहुंचा मामला
सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना को जांच में लिया
रीवा। रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपी ने दुकानदार को कैश नहीं दिया। काफी देर तक टालमटोल करता रहा और बाद में दुकानदार ने पुलिस को खबर दे दी। आनन-फानन में पुलिस स्पॉट में पहुंच गई जो आरोपी को थाने ले आई। फरियादी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है जिस पर पुलिस ने घटना केा जांच में लिया है।
बताया गया है कि दुकानदार से एकाऊंट में पैसा डलवाने के बाद फरार होने की तैयारी में बैठा युवक पकड़ा गया है। शुभांशु सेन अस्पताल चौराहे में दुकान संचालित करता है। उसकी दुकान में आरोपी मुकेश साकेत आया था जिसने बोला था कि डेल्टा कंपनी में रुपए ट्रांसफर कर दो हम नकद दे देंगे। इस पर दुकानदार ने उसकी बताई कंपनी में रुपए डाल दिए और जब दुकानदार ने उससे 59 हजार रुपए मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। दुकानदार ने उसको बैठा लेकिन वह रुपए वापस नहीं दिया।
बताया गया है कि दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। आरोपी ने किस कंपनी में पैसा डलवाया है इस बारे में पुलिस पताशाजी करने में लगी हुई है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि दुकानदार ने शिकायती आवेदन दिया है जिसको जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।