Rewa News: रीवा में हाथ की नस काटने के उपरांत युवती ने फांसी लगाकर दी जान
हॉस्पिटल के प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में करती थी काम, किराए से रहती थी
रीवा। एक दिन पहले युवती ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की है। युवती ने पहले हाथ की नस काटी थी और फिर फांसी लगा ली। वह फोन नहीं उठा रही थी जिस पर घर वालों ने आकर चेक किया तो वह फंदा लगाकर झूल रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची। अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताया गया है कि एक युवती ने फांसी लगाकर अपने जीवन को हमेशा के लिए समाप्त कर लिया। मुस्कान केशरवानी 24 साल साकिन अमहिया थाना अमहिया अस्पताल में खुली प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में काम करती थी और किराये का कमरा लेकर अमहिया में रहती थी।
कल वह काफी देर तक अपने घर से बाहर नहीं निकली जिस पर मकान मालिक ने घर वालों को खबर दी। बीती शाम घर वाले आये तो दरवाजा खुलवाने का प्रयास किये लेकिन वह दरवाजा नहीं खोली। अंदर जाकर देखे तो वह फांसी में लटक रही थी।
बताया गया है कि युवती को घर वालों ने नीचे उतार लिया और आनन-फानन में उसके अस्पताल लेकर आये। डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस आज मौका मुआयना करने पहुंची। युवती द्वारा की गई आत्महत्या के सटीक कारण ज्ञात नहीं हुए है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती ने अपने घर में यह कदम उठाया है। उसके कारण अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आये हंै। जांच उपरांत कारणों के संबंध में जानकारी मिल पायेगी।