Rewa News: रीवा में प्रभारी एडीजी ने किया थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया

बिछिया थाने पहुंचे एडीजी ने दस्तावेजों को चेक किया, कर्मचारियों को किया निर्देशित

 | 
Rewa

रीवा। रीवा रेंज के प्रभारी एडीजी अनिल राय शनिवार को बिछिया थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने थाने में जाकर व्यवस्थाएं देखी और दस्तावेजों को चेक किया। निरीक्षण में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एएसपी अनिल सोनकर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी ने थाने के सभी प्रमुख रजिस्टरों को चेक किया जो दुरुस्त पाए गए। इसके बाद उन्होंने थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। 


उन्होंने कर्मचारियों से भी आमने सामने की बातचीत की और काम के दौरान आने वाली दिक्कतों से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए जिससे कोई भी जानकारी तत्काल मिल सके। थाने में जो  शिकायत आती है उसकी अच्छी तरह से जांच करे और यदि किसी के साथ अपराध हुआ है तो उसको न्याय दिलाने का प्रयास करें। कोई भी व्यक्ति थाने आता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। 


कई बार हम पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर पाते है जिस पर सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो भी थाने के अपराधिक तत्व है उनकी सतत रूप से निगरानी करें और उनकी मौजूद आपरधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ले। यदि कोई अपराधी लगातार घटनाएं कारित करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें।