Rewa News: रीवा में अपर कलेक्टर ने मेटर्स प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारंभ

शासन के कार्यक्रमों व योजनाओं में नागरिकों की सहभागिता आवश्यक: सपना त्रिपाठी

 | 
Rewa

रीवा। शासन द्वारा अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसमे नागरिकों की सहभागिता की आवश्यकता है। यह उद्गार जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी ने जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मेटर्स प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। 


 जिला पंचायत सभागार में जन अभियान परिषद के सम्भागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने कार्यशाला का विषय प्रवर्तन किया। समाजकार्य की अवधारणा एवम व्यावसायिक समाज कार्यकर्ता की भूमिका विषय पर टीआरएस कालेज के समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ल ने जानकारी दी। 


तदुपरान्त डॉ राजेश तिवारी ने पीआरए की समग्र अवधारणा, संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक ने सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा पर एवम सहायक संचालक क्रिस्टोफर मिंज ने पीएम विश्वकर्मा योजना के विविध आयामो पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में रीवा व मउगंज जि़लें के सभी विकासखंड के मेंटर्स ने सहभागिता की। प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉ रोहित पटेल, परियोजना अधिकारी स्मिता खरे, विकासखंड समन्वयक अमित अवस्थी, अजय चतुर्वेदी, सुषमा शुक्ल, अनिता मिश्रा, धीरेंद्र शुक्ला, राजेश अवधिया सहित कार्यालयीन कर्मचारी व प्रतिभागियों ने भागीदारी की।