Rewa News: रीवा में सम्मान पाकर गदगद हुए आचार्य, 16 वर्षों बाद मिलकर पुलकित हुए छात्र
सरस्वती शिशु मंदिर सिरमौर में हुआ 2009 बैच का पुरा छात्र सम्मेलन एवं आचार्य सम्मान समारोह

रीवा। विगत बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर सिरमौर 2009 बैच का पुरा छात्र सम्मेलन एवं आचार्य सम्मान समारोह टीएचसी सिरमौर के कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुआ। जिसमें एक तरफ देश विदेश में उच्च पदों में कार्यरत छात्र छात्राओं ने शिरकत की। 16 वर्षों बाद मिल रहे छात्र छात्राएं अपने विद्यालयीन मित्रों से मिल कर पुलकित प्रफुल्लित हुए वहीं दूसरी तरफ आचार्यों से भी मिल कर सभी ने उनका आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें तत्कालीन प्राचार्य उग्रसेन द्विवेदी, वर्तमान प्राचार्य हरीश प्रताप सिंह, पूर्व छात्र संयोजक महेंद्र सिंह परिहार एवं दीदी पूर्णिमा पाण्डेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात आचार्य सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें तत्कालीन आचार्यों का 2009 बैच के छात्र छात्राओं द्वारा साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं उनकी द्वारा प्रदत्त शिक्षा एवं संस्कार हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र रहे सीएसपी जबलपुर विवेक गौतम एवं ऑस्ट्रेलिया में सेवाएं दे रहे प्रदीप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आचार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। आचार्यों ने अपनी यादों के संस्मरण भी मंच से साझा किए जिस दौरान सभी भावुक भी दिखाई दिए।
कार्यक्रम के दौरान 2009 बैच के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिवार को स्मृति चिन्ह के रूप में सुपाड़ी निर्मित पंचमुखी गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई एवं विद्यालय के आचार्यों द्वारा भी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। देश विदेश में मौजूद ऐसे छात्र छात्राएं जो किन्हीं कारणोंवश आयोजन में नहीं आ सके वो वर्चुअली रूप से जुड़े और कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में आचार्यों में लवकुश पाण्डेय, राजेश्वरी द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, नंदलाल द्विवेदी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, विश्वनाथ साहू, घनश्याम पाण्डेय, महेंद्र सिंह परिहार, नीलेश त्रिपाठी, रमाकांत गौतम, आदित्य शुक्ला, रमेश त्रिपाठी एवं दीदियों में राजकुमारी गुप्ता, पूर्णिमा पाण्डेय, रुचिका मिश्रा, मोनिका शुक्ला, गीता सिंह आदि का सम्मान किया गया। 2009 बैच के पूर्व छात्रों में सीएसपी जबलपुर विवेक गौतम, प्रदीप सिंह, दीपेंद्र शुक्ला, चंद्रकांत तिवारी, ज्योतिप्रकाश द्विवेदी, जया सिंह, स्वाति मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, प्रकाश शुक्ला, अर्जुन शुक्ला, धीरेन्द्र मिश्रा, आशीष गुप्ता, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।
ये जुड़े वर्चुअली
कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से सौरभ पाण्डेय, रितुल तिवारी, अश्वनी गौतम, प्रिया तिवारी, प्रिया मिश्रा, शिल्पी द्विवेदी, प्रियंका द्विवेदी, किरण पटेल, संगीता पटेल, संजीव उपाध्याय, पूर्णिमा गौतम आदि ऑनलाइन जुड़े और अपनी सहभागिता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश सोनी एवं बद्रीश पाण्डेय ने किया। आभार प्रदर्शन गगन पयासी ने किया। पुरा छात्रों के ऐसे आयोजन हमेशा होते रहे इसी आशा और विश्वास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।