Rewa News: रीवा में हत्या का आरोपी न्यायालय में पेश, भेजा गया जेल

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त की कुल्हाड़ी

 | 
Rewa

रीवा। अपने भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपी से पुलिस ने घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उसके पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है जिससे उसने अपने भाई की हत्या की थी। आरोपी को न्यायालय ने जेल दाखिल कर दिया है। 


बताया गया है कि निपनिया थाना सिटी कोतवाली में रहने वाले सनी साकेत 28 साल की उसके छोटे भाई संजय साकेत ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। युवक रात में शराब पीकर घर आता था और घर वालों के साथ मारपीट करता था जिसकी वजह से छोटे भाई ने उसकी कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के उपरांत आरोपी ने अपने अपराध को छिपाने के लिए लाश का चोरीछिपे अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।