Rewa News: रीवा में युवक पर कातिलाना हमला कर लूटा, दो आरोपी धराए

सिटी कोतवाली ने की कार्रवाई आरोपियों से पूछतांछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे एक युंवक पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू से कातिलाना हमला बोल दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घटनाकारित कर भागने का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौक मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया और आरोपियों को थाने ले आई जिनसे घटना के संबंध में सुरागरशी के प्रयास किए जा रहे है। 


बताया गया है कि बीती रात एक युवक आरोपियों ने चाकू से कातिलाना हमला बोल दिया। ग्राम रौसर थाना सिटी कोतवाली में रहने वाल धुव्र नामदेव बीती रात ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। रात में वह रौसर गांव के पास आया तो उसको मोटर साइकिल से आए दो आरोपियों ने रोक लिया। 


आरोपी उस पर कट मारने का आरोप लगा रहे थे जिस पर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उस पर चाकू से कातिलाना हमला बोल दिया जिसमें वह जख्मी हो गया। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घटनाकारित करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। 


बताया गया है कि आरोपियों ने युवक के पास से बीस हजार रुपए और अंगूठी की लूट की थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवक को काफी ज्यादा चोट थी जिस पर उसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। 


घटनाकारित करने वाले आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने आ गई जिनसे घटना के संबंध में सुरागरशी के प्रयास किए जा रहे है। आरोपी उसको लूटने के लिए रोके थे और उससे कट मारने की बात पर विवाद करने लगे। घटना के उपरांत वे भागने में कामयाब नहीं हो पाए। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने एक युवक पर हमला किया था। उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।