Rewa News: रीवा में युवक की गला काटकर हत्या, संदेहियों से पूछतांछ शुरू
रायपुर कर्चुलियान पुलिस स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

रीवा। बीती शाम अपने भाई की ससुराल में आए युवक की अज्ञात आरोपियों ने गला काटकर हत्या कर दी। शाम उसको शव मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई। स्पॉट का मुआयना कर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया। संदेहियों को पकड़कर पुलिस उनसे पूछतांछ करने में लग गई है।
बताया गया है कि एक युवक की ससुराल में गला काटकर अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। सुरेन्द्र साकेत 35 साल निवासी कुठुलिया थाना बिछिया गत दिवस अपने भाई की ससुराल जोगनिहाई आया था। बीती शाम वह घर के अंदर सो रहा था और सोते समय उसकी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। शाम को घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और लाश को पोस्टमाअर्म हेतु अस्पताल भिजवाया।
बताया गया है कि इस घटना में शामिल आरोपियों की पुलिस पताशाजी करने में लग गई है। कुछ संदेहियों के नाम सामने आए है जिनका घटना में हांथ हो सकता है। उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछतांछ शुरू कर दी है। हत्या में किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है जो चुपके से घर के अंदर उसकी हत्या करके भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं आरोपियों के बारे में पतासाजी करने में लगी है। वह घर में सो रहा था और सोते समय ही उस पर किसी ने कातिलाना हमला किया है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों का सौंप दिया है।
पहड़िया गांव में बाइक से कुचलकर हुई थी हत्या
वहीं एक दूसरे प्रकरण में पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बीती शाम दो पक्षों के बीच विावाद के उपरांत आरोपी ने मोटर साइकिल पीड़ितों पर चढ़ा दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और अन्य लोग जख्मी हो गए थे। घायलों में खुद आरोपी वाहन चालक भी शामिल है। पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और पूरे प्रकरण को जांच में ले लिया है।
बताया गया है कि ग्राम पहड़िया थाना रायपुर कर्चुलियान के पाल परिवार के यहां चोरी हो गई थी। चोरी का संदेह एक व्यक्ति पर था जिसकी वजह से दोनों परिवारों में रंजिश शुरू हो गई थी। दो दिन पहले रात में मारपीट हुई जिसमें चार लोग जख्मी हो गए।
एक दिन पहले फिर उनके बीच विवाद हुआ और मारपीट हुई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे। इस बीच आरोपी मोटर साइकिल लेकर आया और वहां खड़ी महिलाओं पर चढ़ा दिया जिसमें श्यामकली पाल पति रामसजीवन 55 साल की मौत हो गई और दो महिलाएं जख्मी हो गई।
बताया गया है कि घर वाले हत्या का आरोप लगा रहे थे जिसकी वजह से पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। इस घटना में जो लोग घायल हुए थे उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वास्त में आरोपी ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई थी या फिर भागने के चक्कर में एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना की वजह से परिजन काफी ज्यादा आक्रोशित है जिसकी वजह से पुलिस ने उनको समझाईश देकर शांत कराया।
इनका कहना है-
जोगनिहाई गांव में हत्या हुई थी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई थी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। कुछ संदेहियों से भी पूछतांछ चल रही है। वहीं पहड़िया गांव में हुई घटना में भी प्रकरण कायम कर लिया गया है और उसे जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
-हिमाली पाठक, डीएसपी हेडक्वार्टर