Rewa News: रीवा में किशोरी का अपहरण कर युवक ने की शादी, नागपुर में किया बलात्कार
बिछिया पुलिस ने किशोरी को किया दस्तयाब, आरोपी को भेजा गया जेल

रीवा। किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी ने उसका अपहरण किया और उसके शादी कर लगातार बलात्कार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब किया और न्यायालय के समक्ष उसके कथन कराए। कथन में उसने आरोपी के द्वारा अपहरण व बलात्कार करने का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उसको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। अगस्त महीने में किशोरी गायब हो गई थी। घर वालों ने रिपोर्ट लिखाई थी जिसमें पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि किशोरी ग्राम गुढ़वा थाना गुढ़ में है जो यहां रहने वाले मोहित मिश्रा के साथ रहती थी। तुरंत पुलिस टीम हरकत में आई और उसने दबिश देकर किशोरी को दस्तयाब किया। उसको थाने लाकर न्यायालय में कथन के लिए ले जाया गया।
न्यायालय के समक्ष कथन में किशोरी ने बताया कि आरोपी मोहित मिश्रा उसको प्रेमजाल में फंसाकर नागपुर ले गया था। वहां पर उसके साथ शादी कर लिया था। शादी के बाद वह किशोरी के साथ लगातार संबंध बनाता रहा। वह 30 मार्च को उसे नागपुर से रीवा लेकर आया और वह उसके साथ गुढ़वा स्थित घर में थी। पुलिस ने उसके कथन के उपरांत आरोपी मोहित मिश्रा साकिन गुढ़वा को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया।
मंगलवार को उसको पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने कथन में आरोपी के द्वारा अपहरण व बलात्कार करने की जानकारी दी थी जिस पर प्रकरण कायम किया गया है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
सगरा पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर घर वालों को सौंपा
सगरा पुलिस ने भी मंगलवार को कार्रवाई करते हुए किशोरी को दस्तयाब किया है। बताया गया है कि सगरा थाना क्षेत्र से किशोरी दो साल पहले गायब हुई थी। घर वालों की रिपोर्ट पर अपहरण का अपराध कायम था। पुलिस को मुखबिर ने किशोरी के रीवा में होने की सूचना दी जिस पर पुलिस हरकत में आ गई और उसको दस्तयाब किया। किशोरी ने घर वालों से नाराज होकर जाने की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने उसको दस्तयाब कर लिया है।