Rewa News: रीवा में साइकिल के साथ कुएं में गिरा युवक, पुलिस ने बचाई जान

नईगढ़ी थाना क्षेत्र का मामला, कुएं में नहीं बनी थी सुरक्षा दीवार

 | 
Rewa

रीवा। साइकिल के साथ एक युवक कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने की वजह से वह घायल हो गया जिस पर असपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई जिसने लोगों के साथ मिलकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उसको आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 


बताया गया है कि कुएं में गिरने की वजह से एक युवक जख्मी हो गया। राजेश सिंह पिता जयवीर सिंह 35 साल  निवासी पथरौड़ा कला थाना नईगढ़ी सोमवार को सुबह गांव में साइकिल से जा रहा था। एक स्थान पर कुआं था जिसको नहीं देख पाया और साइकिल सहित कुएं में गिर गया।

 

कुएं में पानी कम था जिसकी वजह से उसके सिर में चोट लगी और वह जख्मी हो गया। उसको काफी ज्यादा चोट आई थी। कुएं के अंदर से उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि कुएं से युवक को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ लोग कुएं के अंदर उतरे और रस्सी बांधकर उसको बाहर निकाला। वह जख्मी था जिस पर उसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां से डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। 

हादसे कारण बनते है गांव के खुले कुएं
गांवों के खुले कुएं हादसे का बहुत बड़ा कारण बनते है। जनेह थाना क्षेत्र में एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया था जिसके उपरांत प्रशासन ने खुले पड़े सारे बोरवेल और कुआं को बंद करने के आदेश दिए थे। कुओं के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाने का आदेश दिया गया था लेकिन उक्त आदेश पर अमल नहीं किया गया है जिसकी वजह से गांवों में अभी भी बड़ी संख्या में कुएं खुले पड़े हुए है।