Rewa News: रीवा में युवक ने किया हथियार का प्रदर्शन, वीडियो हुआ वायरल

पनवार थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक, पुलिस पतासाजी में जुटी

 | 
Rewa

रीवा। युवकों में हथियारों के प्रदर्शन का शौख लगातार बढ़ रहा है। युवक अपना रुतबा बनाने के लिए हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल करते है। आज ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक कट्टा और कारतूस दिखा रहा है। यह वीडियो पुलिस के पास आ गया जिस पर पुलिस उक्त युवक की पतासाजी में जुट गई। युवक अभी कहीं बाहर है जो पकड़ में नहीं आया है। 


बताया गया है कि हथियारों का प्रदर्शन सोशल मीडिया में करके युवक धाक जमाने का प्रयास कर रहे है। एक युवक ने कट्टा और जिंदा कारतूस दिखाते हुए वीडियो बनाया था और उसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 

उसका वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंच गया। वीडियो में वह कट्टा और पांच कारतूस दिखा रहा है। जब पुलिस की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो पुलिस उसे संज्ञान में ले लिया। युवक के बारे में जानकारी एकत्र की गई तो वह पनवार थाना क्षेत्र का निवासी निकला। 


बताया गया है कि पुलिस युवक के घर पहुंची तो वह नहीं मिला। उसके घर वाले मिले जो बताए कि युवक कहीं बाहर काम करने गया है। उसने वीडियो कब बनाया था इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अब पूरे प्रकरण को जांच में लिया है। इस तरह से हथियारों का प्रदर्शन युवक कर रहे है जो कानून और व्यवस्था के लिए चुनौती बने है।


कई बार वायरल हो चुके हैं वीडियो
युवकों में वीडियो वायरल करने का चलन बढ़ रहा है। कई युवक अवैध हथियार अपने पास रखते है और उसको दोस्तों के बीच रुआब दिखाने के लिए वायरल करते है। इससे पहले भी कई वीडियो इस तरह सामने आए है जिस पर कई थानों में आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सब्जी की तरह अवैध कट्टा व पिस्टल बिक रहे है जो युवकों तक पहुंच रहे है। वे अपराध की जगह दोस्तों के बीच रुआब दिखाने के लिए हथियार वायरल करते है।


इनका कहना है-
एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह अवैध हथियार दिखा रहा है जिसमें कट्टा और कारतूस दिख रहे है। युवक की पतासाजी शुरू कर दी गई है। वह अभी तक नहीं मिला है जिससे हथियार जब्त नहीं हो पाए है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।
-आरती सिंह, एएसपी रीवा