Rewa News: रीवा के एक स्कूल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायपुर कर्चुलियान पुलिस स्पॉट में पहुंची, कारणों की चल रही जांच

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात स्कूल में काम करने वाले कर्मचारी ने अज्ञात कारणों की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मंगलवार सुबह घटना के बारे में स्कूल के शिक्षकों केा पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। कर्मचारी ने किन कारणों की वजह से यह कदम उठाया है इसका पुलिस पता लगा रही है। 


बताया गया है कि स्कूल में एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अर्जुन देवम स्कूल रायपुर कर्चुलियान में कर्मचारी सिद्धार्थ द्विवेदी पिता राजकरण द्विवेदी 29 मनगांव थाना रामपुर नैकिन स्कूल में ही रह कर काम करता था।


बीती रात उसने अपने कमरे में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर लिया। मंगलवार की सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उसकी लाश लटक रही थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया। कमरे की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला जिससे उसकी आत्महत्या के कारण पता नहीं चल पाए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस की सूचना पर घर वाले भी आ गए। उसने कुछ दिन पहले अपने भाई से पैसा मांगा था। शायद उसको पैसों की आवश्यकता थी। युवक की शादी नहीं हुई थी और वह अकेला ही स्कूल में रहता था।