Rewa News: रीवा में हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से छूटी महिला ने फांसी लगाकर दी जान
बिछिया पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

रीवा। हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से छूटी महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की हे। महिला ने घर में फांसी लगाई थी जिस पर घर वाले उसको नीचे उतारकर आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की आत्महत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है।
बताया गया है कि उक्त महिला पर अपने पति की हत्या का आरोप था। हबीबुन्निशा पति मो. शब्बीर 30 साल साकिन हरिओम नगर थाना बिछिया ने अज्ञात कारणों की वजह से अपने घर में फांसी लगाई थी। बीती शाम घर वाले दूसरे कमरे में थे तभी महिला अपने कमरे में फांसी लगाकर झूल गई। जिस समय घर वाले पहुंचे तो वह जीवित थी जिस पर घर वालों ने उसको तुरंत फांसी केे फंदे से नीचे उतार लिया। उसको आनन-फानन में घर वाले अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसको जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि बुधवार की सुबह पुलिस ने घर वालों के बयान के लिए है। महिला आजीवन कारावास की सजा काट रही थी और काफी समय से जेल में बंद थी। हाईकोर्ट ने उसकी जमानत स्वीकृत की थी जिस पर वह जेल से बाहर निकली थी और पिछले कुछ दिनों से अपने घर में ही रह रही थी। जमानत अवधि खत्म होने वाली थी और उसे फिर से जेल जाना पड़ता। शायद इसी दबाव में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
इनका कहना है-
एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वह जेल में सजा काट रही थी और जमानत पर छूटकर बाहर आई थी। बीती शाम उसने अपने घर में फांसी लगाकर जान दी है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। उसकी आत्महत्या के कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आए है।
-मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया