Rewa News: रीवा में नदी नहा रहा किशोर पानी में डूबा, ढूंढने के लिए गोताखोर पहुंचे
बैकुंठपुर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची, घटना को जांच में लिया
रीवा। नदी में नहाने गया एक किशोर आज पानी में डूब गया। उसके साथ गए दूसरे लड़कों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। गोताखोरों की टीम को रीवा से बुलाया गया जो पानी में उसको ढूंढने का प्रयास कर रहे है। मिर्गी आने की वजह से उसके पानी में डूबने की बात सामने आ रही है।
बताया गया है कि किशोर नहाते समय पानी में डूब गया। प्रीतम साकेत पित बृजलाल साकेत 16 साल साकिन पटना थाना बैकुंठपुर आज सुबह दूसरे दोस्तों के साथ गांव की महाना नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गय। उसको डूबता देखकर उसके साथ गए दूसरे लड़कों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। घर वालों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि नदी में पानी ज्यादा था जिसकी वजह से रीवा से गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने नदी में किशोर की तलाश में सर्चिंग शुरू कर दी। उसको मिर्गी की शिकायत थी और नहाते समय उसको मिर्गी आने से डूबने की जानकारी पुलिस ने दी है। टीआई विजय सिंह ने बताया कि बच्चा दूसरे दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था और पानी में डूब गया। उसकी तलाश में गोताखोरों की टीम रीवा से बुलवाई गई है।
नदी में नहाने गए युवक की करंट लगने से मौत, मछली मारने के लिए लगाया गया था करंट
मछली मारने के लिए किसी ने नदी में करंट लगाया गया था और उसमें नहाने गया एक युवक करंट में फंस गय। उसको घर वाले अस्पताल लेकर भागे तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। नदी में करंट किसने लगाया था इस बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
बताया गया है कि राज विश्वकर्मा पिता शीतला प्रसाद विश्वकर्मा 22 साल साकिन दुआरी थाना गुढ़ एक दिन पहले नदी में नहाने के लिए गया था। वह किसी ने बिजली के तार से मछली मारने के लिए करंट लगाया था जिसे युवक देख नहीं पाया और जैसे ही वह पानी में उतरा तभी उसको करंट लग गया। दूसरे लोगोंं ने उसको करंट से मुक्त कराया। उस समय युवक की सांस चल रही थी जिस पर घर वाले उसको तुरंत अस्पताल लेकर भागे लेकिन अस्पताल में डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद लाश घर वालों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।