Rewa News: रीवा में शौच के लिए निकली किशोरी पर चाकू से हमला कर की हत्या

चोहरटा थाने के भट्ठा गांव की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची

 | 
Rewa

रीवा। अज्ञात आरोपियों ने किशोरी पर तड़के धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह सुबह शौच के लिए गई थी तभी उसके साथ यह घटना हुई। घर वालों को किशेारी खून से लथपथ हालत में मिली जिस पर उसे आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में लग गई है। 


बताया गया है कि किशोरी की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। कोमल मिश्रा पिता सतानंद मिश्रा 15 साल साकिन भट्ठा थाना चेारहटा बुधवार सुबह 6 बजे के लगभग घर से शौच जाने के लिए निकली थी। 100 मीटर आगे आई तभी वहां आरोपी छिपे हुए थे जिन्होंने किशोरी पर जानलेवा हमला कर दिया। 


उस पर चाकू से कई वार किये जिसमें वह जख्मी हो गई। उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया। बहुत देर तक वह लौटकर नहीं आई तो घर वाले उसे देखने गए जहां पर घर के समीप खून से लथपथ हालत में पड़ी थी।


  बताया गया है कि घटना से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। घर वाले तत्काल उसे उपचार हेतु एसजीएमएच लेकर आये जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया और घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी
घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अब लग गई है। पुलिस ने कुछ संदेहियो को पूछताछ के लिए उठाया है। आरोपी गांव का ही कोई व्यक्ति हो सकता है। प्रथम दृष्ट्यिा इसी संभावना के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। जिन संदेहियों को लाया गया है उनसे घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अभी आरोपियों के सही ठिकाने तक नहीं पहुंच पाई है।


इनका कहना है-
एक किशोरी बुधवार सुबह शौच के लिए गई थी जिसकी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से कातिलाना हमला कर हत्या कर दी है। आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पताशाजी की शुरू कर दी है। संदेहियों से भी घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
-आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा