Rewa News: रीवा में सोशल मीडिया में कट्टे के साथ डाली थी फोटो, पुलिस ने दबोचा
रंगबाजी पड़ी महंगी, पुलिस ने आरोपी से जब्त किया कट्टा

रीवा। सोशल नेटवर्किंग साइट में हथियारों का प्रदर्शन करने का शौक युवकों में तेजी से बढ़ रहा है और यह शौक उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसे ही एक युवक ने कट्टे के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट में फोटो वायरल कर दी। सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से कट्टा जब्त हो गया है।
बताया गया है कि सोशल मीडिया में एक युवक ने कट्टे के साथ फोटो वायरल की थी। उसने इंस्ट्राग्राम व फेसबुक में कट्टे के साथ फोटो खिंचवाकर उसने वायरल किया था। यह फोटो पुलिस के संज्ञान में आ गई जिस पर पुलिस ने उसके बारे में पता लगाया तो आरोपी शिवम सिंह उर्फ लकी पिता धनेन्द्र सिंह 20 साल सािकन मझिगवां थाना बैकुंठपुर का निकला। उक्त आरोपी बक्छेरा मोड़ के पास यात्री प्रतीक्षालय में खड़ा था जिसकी मुखबिर से सूचना पुलिस को मिल गई।
बताया गया है कि आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी करते आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को थाने लाया गया तो उसने बताया कि कट्टा वह बक्छेरा मोड़ के पास ही फेंक दिया है। उसको लेकर पुलिस फिर घटनास्थल आई और उसके बताए स्थान पर ढूंढा जिस पर कट्टा मिल गया। आरोपी के कट्टे को जब्त कर पुलिस ने उसके विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।
उक्त आरोपी कट्टा किसके पास से लाया था इस बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कट्टा जब्त कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
फालोवर्स के लिए डाली थी फोटो
युवक ने पुलिस को बताया कि उसने इंस्ट्राग्राम और फेसबुक में अपने फालोवर्स बढ़ाने के कट्टे के साथ फोटो खींचकर उसको पोस्ट किया था। इससे उसके फालोवर्स बढ़ रहे थे और दोस्तों के बीच भी उसकी धाक बनती थी। उसके पास यह कट्ट काफी समय से था जिसको वह रखे हुए था। कट्टा के बारे में पुलिस उससे विस्तृत जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।